दोस्तों | इन दिनों स्टार प्लस नए-नए टीवी शो लॉन्च करने जा रहा है | और अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है | बहुत ही जल्द आप सभी फैंस को स्टार प्लस पर एक और दिलचस्प नई प्रेम कहानी देखने को मिलने वाली है | जिसका शीर्षक है “इश्क सूफियाना” |
इस नए रोमांटिक टीवी शो को प्रतीक शर्मा प्रोड्यूस कर रहे हैं | और आज के खास रिपोर्ट में हम आपको इस नए रोमांटिक टीवी शो में कौन-कौन से स्टार कास्ट नजर आएंगे | यह बताने जा रहे हैं | जो अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतेंगे | इस नए नवेले टीवी शो में मेन लीड एक्टर के तौर पर टीवी एक्टर राजवीर सिंह नजर आएंगे | वहीं इनके अपॉजिट टीवी एक्ट्रेस हेली शाह नजर आएंगी | जो एक- दूसरे से इश्क लड़ाएंगे |
वही इस टीवी शो में टीवी एक्टर सिद्धार्थ वीर सूर्यवंशी , राम गोपाल बजाज और एक्ट्रेस काशीष दुग्गल पॉल भी नजर आएंगी वहीं लेटेस्ट खबरों की मानें तो इस टीवी शो में कलीरे फेम एक्ट्रेस विश्वप्रीत कौर भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी | जो हाल फिलहाल के दिनों में अभिनेत्री विश्वप्रीत कौर कलर्स टीवी के शो इश्क में मरजावा में गुरु मां के किरदार में दिखाई दे रही हैं | जो अब बहुत ही जल्द स्टार प्लस के न्यू रोमांटिक टीवी शो इश्क सूफियाना में मेन लीड एक्ट्रेस यानी डेजी शाह की मां की भूमिका अदा करेगी |
इस नई प्रेम कहानी से समाज को एक नई दिशा मिलेगी | एक नया संदेश मिलेगा | वैसे इन दिनों स्टार प्लस पर नए-नए में टीवी शो कि बाहर आने वाली है | जिसके तहत कुछ पुराने टीवी शो ऑफ एयर होने वाले हैं | जैसे कयामत की रात की जगह लेगा न्यू सुपरनेचुरल टीवी शो “दिव्य दृष्टि” को दिखाया जाएगा |
अब “इश्क सूफियाना” बहुत ही जल्द इश्क की नई मिसाल कायम करने वाला है टीवी पर |