नागिन सीजन 3 की 24 नवंबर की पूरी कहानी को लेकर Crzytvlife.com आपके सामने हाजिर है | जहां आपने देखा कि Vyom , विक्रांत और रिंकी को बात करता हुआ देख काफी बोखला जाता है , इतना ही नहीं Vyom और Yuvi के रूप में विक्रांत की जबरदस्त फाइट होती है | इन दोनों के फाइट को देख सारे सहगल को इनके बीच बचाव करना आना पढ़ा | माहिर, युवी को बहुत ही खरी-खोटी सुनाता है और लास्ट वार्निंग देता है |
इसके बाद आपने देखा कि Vyom, अपने कमरे में जाकर अपने परिवार से Dicuss करता है कि वह बेला और उसके पूरे नागलोक को तबाह कर देगा | इतना ही नहीं वह Mahir के सामने बेला की सारी सच्चाई भी लेकर आ जाएगा | इसके बाद आपने देखा की Youm , बेला के कमरे में पहुंचता है और उसे धमकाता है कि वह उसे आज रात खत्म कर देगा , बेला भी उसकी इन सारी बातों सुन पलट के बहुत ही अच्छी तरह से जवाब देती है | उसके बाद बेला को पुरानी बातें याद आती है जिसमें वह अपनी बहन की रक्षा करने का उसे वचन दे रही होती है |
वहीं दूसरी ओर विक्रांत के कमरे में विक्रांत की मां आ जाती है और उससे कहती है कि वो उस व्योम से हाथ मिला ले , क्योंकि क्योंकि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है | अपनी मां की सारी बातों को सुनकर विक्रांत , व्योम से हाथ मिला लेता है लेकिन अपने मकसद के लिए | इसके बाद नागरानी बेला , व्योम के साथ हवेली पहुंचती है | जहां पर दोनों अपने असली रूप में आ जाते हैं | यह तो रहा 24 नवंबर की कहानी में क्या कुछ खास हुआ अब देखना यह दिलचस्प होगा कि 25 नवंबर के एपिसोड में क्या कुछ खास होगा | क्या बेला व्योम को हवेली में मार देगी या फिर व्योम और विक्रांत कोई नई चाल चल देंगे ?