बढ़ी दाढ़ी और पगड़ी में सूफी संत बने धर्मेन्द्र तो यूजर्स ने किया ट्रोल, 87 साल के एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब - Daily Timess

बढ़ी दाढ़ी और पगड़ी में सूफी संत बने धर्मेन्द्र तो यूजर्स ने किया ट्रोल, 87 साल के एक्टर ने दिया मुंहतोड़ जवाब

बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र जल्द ही वेब सीरीज ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म से धर्मेन्द्र का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसमें वो बढ़ी हुई दाढ़ी और पगड़ी में सूफी संत के रोल में नजर आए। धर्मेन्द्र को इस तरह देख कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि, धर्मेन्द्र ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी। sदरअसल, 15 फरवरी को धर्मेंद्र ने वेब सीरिज ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड का फर्स्ट लुक शेयर किया। इस मूवी में वो सूफी संत शेख सलीम चिश्ती का रोल प्ले करने वाले हैं। फोटो में धर्मेंद्र लंबी दाढ़ी के साथ ही सिर पर पगड़ी, ब्लैक शॉल और चोगा पहने नजर आए। इस लुक में धर्मेन्द्र को पहचानना भी काफी मुश्किल है। फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए धर्मेन्द्र ने लिखा- दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती, एक सूफी संत का किरदार निभा रहा हूं। एक छोटा लेकिन अहम रोल। आप सबकी शुभकामनाओं की जरूरत है। धर्मेंद्र का ये ट्वीट आते ही यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।

Share this post on :  


शादी के बंधन में बंधे कियार और सिद्धार्थ मल्होत्रा, बोले अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई ,

केजीएफ स्टार यश में रिप्लेस किया ऋतिक रोशन को,यश के नए अवतार को देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान


Related Posts