टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री जेनिफर विंगेट जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय और पॉपुलर है फैंस के बीच इनकी जिंदगी का सफर काफी संघर्ष भरा रहा करण सिंह ग्रोवर से तलाक होने के बाद जेनिफर विंगेट बहुत ही जल्दी लोकप्रियता की मुकाम को हासिल कर लिया | जेनिफर आज लोगों के दिलोंमें एक ख़ास जगह बना चुकी है | लेकिन जैसे-जैसे कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गई जेनिफर वैसे-वैसे नापसंद करने वालों की संख्या भी जेनिफर विंगेट के लिस्ट में बढ़ता गया तो हम आप सभी फ्रेंड्स को बताने जा रहे हैं उन टीवी स्टार्स के बारे में जो जेनिफर विंगेट को बिल्कुल पसंद नहीं करती है
पहला नाम आता है टीवी की नई कमालिका का यानी हिना खान का इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर आती है हिना खान दरअसल हिना खान सीरियल बेपनाह में स्पेशल एपिसोड में नजर आई थी जहां उनकी और जेनिफर विंगेट की कहासुनी हो गई थी इसके बाद हिना खान और जेनिफर विंगेट एक दूसरे की जानी दुश्मन बन बैठी जिसके बाद हिना और जेनिफर की बिल्कुल नहीं बनती थी और दोनों एक दूसरे से काफी ज्यादा नफरत करते थे
दूसरे नंबर पर आते हैं टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर | जेनिफर के पूर्व पति करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर की दुश्मनी भी बहुत पॉपुलर है | करण ने जेनिफर से शादी कर ली थी लेकिन शादी के बाद करण सिंह ग्रोवर का कई एक्ट्रेस के साथ अफेयर था |करण सिंह ग्रोवर के धोखे को जानने के बाद जेनिफर ने करण से तलाक ले लिया | उन के सबसे बड़े दुश्मनों की लिस्ट में शुमार हो गए |
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आती है टीवी एक्ट्रेस सृति झा | सृति झा टेलिविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं सृति झा और जेनिफर की भी आपस में नहीं बनती है क्योंकि फैंस ने जब जेनिफर के माया वाले रोल से ज्यादा, सृति झा के प्रज्ञा वाले लुक की तारीफ की थी | तब यह बात जेनिफर विंगेट को ज्यादा खटक गई थी उन्होंने सृति झा को काफी भला बुरा कह दिया था | और सृति झा को जेनिफर की यह बात बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी जिस वजह से सृति झा जेनिफर से नफरत करने लगी
चौथी नंबर पर आती है टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना | नागिन 3 की पहली नागिन यानी करिश्मा तन्ना यानी रूही | करिश्मा तन्ना फिलहाल के दिनों में स्टार प्लस के सीरियल कयामत की रात में नजर आ रही है बता दे करिश्मा तन्ना से भी जेनिफर नफरत करती है करिश्मा और जेनिफर के बीच इमेजिन टीवी पर आने वाले शो जोर का झटका पर कुछ बहस हो गई थी | इसलिए करिश्मा भी जेनिफर से दुश्मन बन बैठी हैं इसलिए करिश्मा भी जाए इसलिए करिश्मा भी जेनिफर की दुश्मन बन बैठी है |
पांचवें नंबर पर आती है टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी | शिवांगी यह रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभा रही है शिवांगी जोशी भी उसी लिस्ट में आती है जिस से जेनिफर विंगेट नफरत करती है | बिल्कुल भी पसंद नहीं करती है |
इसके अलावा भी करण सिंह ग्रोवर की पहली पत्नी श्रद्धा निगम और उनकी तीसरी पत्नी बिपाशा बसु से भी जेनिफर विंगेट नफरत करती हैं | और उनकी दुश्मनों की लिस्ट में शुमार है |