हीरोपंती 2  के flopहोने के बाद  टाइगर श्रॉफ की Fees मेकर्स  ने किया कम जानिये क्यू - Daily Timess

हीरोपंती 2 के flopहोने के बाद टाइगर श्रॉफ की Fees मेकर्स ने किया कम जानिये क्यू

बॉलीवुड मुझे इन दिनों फ्लॉप का दौर चल रहा है बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मो के कारण मेकर्स भी अब सोच समझ कर फिल्म कास्ट कर रहे हैं अब सारे अभिनेता और फिल्म निर्माता अपने काम पर बहुत ज्यादा फोकस कर रहे हैं और अब ये खबर आ रही है की मेकर्स ने टाइगर श्रॉफ को अपनी फीस कम करने को कहा है टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंती 2 के फ्लॉप होने के बाद मेकर्स ने उन्हें अपनी फीस कम करने को कहा है
 बॉलीवुड इंडस्ट्री बहुत ही बुरे दौर से गुजर रही है बॉलीवुड इंडस्ट्री  की सब फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप सबित हुई है और इस बिच में बॉलीवुड बॉयकॉट ट्रेंड के कारण बहुत से सुपरस्टार की फिल्म फ्लॉप हुई है अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंध और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई है
इस साल 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हीरोपंती 2 को 70 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन अहमद खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की कमाई ही कर पाई। फिल्म के फ्लॉप होने के साथ टाइगर को भी मजबूरी में अपने में फीस 50 फीसदी की कटौती करना पड़ रही है। 
 टाइगर श्रॉफ की फिल्म वार के सुपरहिट होने के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी  थी ये फिल्म 2019 में आई थी इसके बाद ही टाइगर हर फिल्म के पीछे 30 से 35करोड  लेते थे टाइगर श्रॉफ ने अपनी फिल्म गणपत के लिए 30 करोड़ और बड़े मियां छोटे मियां के लिए 45 करोड़ रुपए चार्ज किए है।  लेकिन फिल्म की डिमांड कम  होती जा रही है

उनकी हेरोपन्ती 2 फ्लोप होने के बाद उन्हें अपनी फीस कम करनी पड़ी जहां 35 से 45 करोड़  चार्ज करने वाले टाइगर ने अपकमिंग फिल्म स्क्रू  ढीला के लिए 25 करोड़ ही चार्ज किया है

​​​​​​​


Share this post on :  


शारुख खान ने गणेश चतुर्थी पर बप्पा का अपने घर में आपका स्वागत है किया


Related Posts