साल 2023 की मच अवेटेड मूवी पठान आखिरकार बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को रिलीज हुई,बॉलीवुड और शाहरुख खान को मूवी से काफी उम्मीद थी फैंस भी मूवी को देखने के लिए काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे रिलीज के पहले मूवी काफी विवादों से घिरी हुई थी पर रिलीज होने के बाद किसी तरह का विवाद सुनने को नहीं मिला है पठान मूवी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का एक पार्ट है इस से पहले दो मूवी "एक था टाइगर" और "वॉर "रिलीज हो चुकी है लोगों को पठान मूवी काफी पसंद आ रहा है शाहरुख खान के एक्शन अवतार से फैंस काफी खुश है
रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख खान की पठान पहले दिन ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है फिल्म का पहला दिन वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 100 करोड़ के आस पास रहा है भारत में फिल्म ने 53 करोड़ का कलेक्शन किया है 51 करोड हिंदी वर्शन से आया है हालांकि इसका कोई ऑफिशियल आंकड़ा सामने नहीं आया है इस के साथ ही फर्स्ट डे सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर आरा आराआर और के जी 2 के नाम था जिसे पठान मूवी ने पीछे छोड़ दिया है