बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन। ए अपने तमाम प्रशंसकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है. बिग बी ने कहा कि उनकी प्रार्थनाओं के चलते उनकी तबीयत में अब सुधार हो रहा है और वे जल्द ही अपने काम पर लौटने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. अभिनेता ने अपनी एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वो एक फैशन इवेंट के रैंप पर चलते हुए नजर आए. इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘रैंप पर जल्द ही लौटूंगा.’
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते दिन फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। एक सीन करते वक्त उनकी पसली में चोट लग गई थी, जिसके बाद अभिनेता मुंबई वापस आ गए थे। अब बिग बी ने अपने व्लॉग में अपनी सेहत का हाल बताया है। बिग बी का कहना है कि उनकी सेहत में अब धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। बता दें कि इस वक्त अमिताभ बच्चन की उम्र 80 साल है और फिल्म ब्रह्मास्त्र के बाद अब वह प्रोजेक्ट के में एक्शन सीन करते नजर आने वाले हैं।