म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनके भाई पर हमला, ऐसी है सिंगर की हालत - Daily Timess

म्यूजिक इवेंट के दौरान सोनू निगम और उनके भाई पर हमला, ऐसी है सिंगर की हालत

मशहूर गायक सोनू निगम को लेकर एक चिंताजनक खबर आ रही है। सिंगर पर एक म्यूजिक इवेंट के दौरान हमला किया गया है। सिंगर के साथ-साथ उनके भाई पर भी अटैक किया गया है। सोनू निगम खतरे से बाहर हैं, लेकिन उनके भाई को काफी चोट आई है। फिलहाल दोनों अस्पताल में भर्ती हैं। सोनू निगम का कहना है कि उनके बॉगीगार्ड ने उन्हें इस हमले से सुरक्षित बचा लिया।

सिंगर के साथ यह हादसा चेंबूर में एक लाइव म्यूजिक इवेंट के दौरान हुआ। कहा जा रहा है कि यहां सोनू निगम और उनके भाई पर शिव सेना कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। सोनू निगम को कुछ लोगों ने धक्का दिया। सिंगर के साथ अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ट्विटर पर साझा किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग सीढ़ियों से उतरते हुए सोनू निगम पर हमला कर रहे है। सिंगर के बॉडीगार्ड के बीच-बचाव करने पर सोनू निगम तो सुरक्षित हैं, लेकिन उनके भाई को इस हमले में काफी चोट आई हैं। घटना के बाद दोनों भाईयों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।बता दें कि कुछ वक्त पहले सोनू निगम ने लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज को लेकर टिप्पणी की थी।

 सिंगर पर हुए हमले को इससे जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि इवेंट के दौरान कुछ लोग सोनू निगम के साथ सेल्फी लेने लगे और उसी दौरान उन पर हमला कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और हमलावरों की पहचान की जा रही है।

Share this post on :  


एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिए एक और स्टारकिड तैयार, फिल्म की शूटिंग के लिए इब्राहिम रवाना

पहली ही फिल्म से बॉलीवुड की स्टार बन गई थी यह एक्ट्रेस, मिली थी हीरो से तीन गुनी ज्यादा फीस


Related Posts