सेल्फी मूवी का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए फैंस ने ये क्या  कहा डाला मूवी को लेकर - Daily Timess

सेल्फी मूवी का ट्रेलर हुआ रिलीज, जानिए फैंस ने ये क्या कहा डाला मूवी को लेकर

साल 2022 अक्षय कुमार के लिए कुछ खास नहीं रहा उनकी सभी मूवी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई, "पृथ्वीराज" "कठपुतली" "रामसेतु" जैसी बिग बजट की मूवी फ्लॉप साबित हुई अब अक्षय कुमार को इस साल से काफी उम्मीदे है  इस साल उनकी 3 मूवी रिलीज होने वाली है जिसमें से एक "सेल्फी" है सेल्फी मूवी में अक्षय कुमार के साथ इमरान हाशमी भी दिखाई देंगे, सेल्फी मूवी का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है रिलीज होते ही दर्शक द्वारा जबरदस्त रिस्पांस देखने मिला है बहुत दिनों के बाद दर्शकों का इतना प्यार किसी ट्रेलर को मिला है बिना किसी विवाद के, लोगों ने मूवी को लेकर खूब कमेंट की है मूवी में अक्षय कुमार के साथ इमरान  हाशमी, नुसरत भरुचा, और डायना पेंटी जैसे कलाकार दिखाई देंगे ,

जो भी हो मूवी को लेकर  लोगों में काफी अच्छा रिस्पांस देखने मिला है किसी यूज़र ने कमेंट करके लिखा यह "सेल्फी 200 करोड़ वाली है" कमाल  बवाल  हाहाकार ,किसी और यूजर ने कमेंट किया "खिलाड़ी लौटा है" एक्शन पर्स कॉमेडी म्यूजिक जामा डांस पूरी तरह मस्ती,

 बताते चले कि अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की यहां मलयालम मूवी  ड्राइविंग लाइसेंस का ऑफिशल रीमेक है मूवी को 24 वर्ष 2023 में सिनेमाघरों में उतारा जाएगा,अब देखना यह होगा की यहां मूवी लोगों को कितनी पसंद आती है

Share this post on :  


कांतारा 2 का हुआ अनाउंसमेंट ,जानिए सीक्वल बनेगी या प्रीक्वेल?

बहू जैनब उर्फ आलिया सिद्धकी के ऊपर एफआईआर करवाया एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां ने , जानिए किस बात को लेकर है लड़ाई


Related Posts