संजय दत्त फिर एक बार नजर आयेगे विलेन के अवतार मैं - Daily Timess

संजय दत्त फिर एक बार नजर आयेगे विलेन के अवतार मैं

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं चाहे वह हीरो के तौर पर हो या विलेन के तौर पर हो अपने को बहुत अच्छे से पर्दे पर उतर लेते हैं  हाल ही में रिलीज हुई kgf 2  में संजय दत्त ने  विलेन के तौर पर अभिनय किया और अपने  दमदार एक्टिंग से लोगो को अपना दीवाना बना लिया,

​​​​​​​

संजय दत्त का स्टारडम  बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी बहुत जोरदार है केजीएफ 2 के रिलीज के बाद साउथ इंडस्ट्री मै भी उनका बोलबाला होने लगा है संजय दत्त से जुडी एक खबर सामने आ रही है सूत्रों के अनुसार संजय दत्त को धनुष की अपकमिंग फिल्म में विलेन के तौर पर कास्ट किया जाएगा.इस मूवी के लिए संजय दत्त 10 cr  की फीस ली है और मूवी से जुड़ी अधिक जानकारी अभी कुछ सामने नहीं आई है यह फिल्म हिंदी तेलुगू और तमिल  मैं एक साथ रिलीज होगी

Share this post on :  


करण जोहर ने कहा मैं भी जिम्मेदेर हो बॉलीवुड के बर्बाद होने मै

पठान मूवी का बेशर्म रंग सॉन्ग ने मचाया तहलका


Related Posts