बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं चाहे वह हीरो के तौर पर हो या विलेन के तौर पर हो अपने को बहुत अच्छे से पर्दे पर उतर लेते हैं हाल ही में रिलीज हुई kgf 2 में संजय दत्त ने विलेन के तौर पर अभिनय किया और अपने दमदार एक्टिंग से लोगो को अपना दीवाना बना लिया,
संजय दत्त का स्टारडम बॉलीवुड इंडस्ट्री के साथ ही साउथ इंडस्ट्री में भी बहुत जोरदार है केजीएफ 2 के रिलीज के बाद साउथ इंडस्ट्री मै भी उनका बोलबाला होने लगा है संजय दत्त से जुडी एक खबर सामने आ रही है सूत्रों के अनुसार संजय दत्त को धनुष की अपकमिंग फिल्म में विलेन के तौर पर कास्ट किया जाएगा.इस मूवी के लिए संजय दत्त 10 cr की फीस ली है और मूवी से जुड़ी अधिक जानकारी अभी कुछ सामने नहीं आई है यह फिल्म हिंदी तेलुगू और तमिल मैं एक साथ रिलीज होगी