शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हुई हंसिका मोटवानी - Daily Timess

शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हुई हंसिका मोटवानी

बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर स्टार्ट करने वाली हंसिका मोटवानी आज अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बनने जा रही है हंसिका मोटवानी ने अपने करियर के स्टार्ट में शकलाका बूम बूम, सोना परी जैसे टेलीविजन शो में काम किया, उसके बाद उन्होंने "कोई मिल गया" फिल्म में रितिक रोशन के साथ काम किया और साउथ के कई मूवी में बतौर लीड एक्टर के तौर पर काम किया


4 दिसंबर को हंसिका मोटवानी अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया संग शादी के बंधन मैं बांधने वाली है और अपना परिवारिक जीवन शुरू करने वाले हैं 3 दिसंबर को कपल की प्री वेडिंग फंक्शन जयपुर के  मुंडोटा फोर्ट मैं चल, गुरुवार के दिन एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी हुई और वही 3 दिसंबर को सूफी नाइट का आयोजन हुआ, सूफी नाइट के दौरान कपल एक साथ एंट्री लेते नजर आए। संगीत सेरेमनी के दौरान दोनों एक साथ स्टेज पर रोमांटिक डांस करते हुए नजर आए

Share this post on :  


आयुष्मान खुराना की फिल्म "एन एक्शन हीरो"हुई रिलीज

बिग बॉस 16 में शालिनी भनोट ने अपने दिल की बात कहा टीना दत्ता से


Related Posts