रणदीप हुड्डा फिल्म अभिनेता कई फिल्मों में काम कर चुके है फैंस उनके फिल्मे को काफी पसंद करते हैं वह अपनी फिल्म मै भूमिका बड़े ही अच्छे से निभाते हैं रणदीप हुड्डा कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके है रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन के अफेयर्स थे पर वह एक दूसरे से ब्रेकअप कर चुके है
हाल ही में फिल्म स्टार रणवीर हुड्डा की आने वाली वेब सीरीज की रिलीज की तारीख सामने आई है यह वेब सीरीज 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज का नाम "कैट" है रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपने शो की रिलीज होने की खबर दी. और लिखा की मेरे पास परफेक्ट खबर है
रणदीप हुड्डा को गुरुनाम के किरदार में देखिये.रणदीप हुड्डा के अलावा इस सीरीज में हमे सर्विंदर विक्की, हसलीन कौर ,गीता अग्रवाल ,अजीत सिंह, सुखविंदर चहल एक अहम किरदार में नजर आएंगे इस शो के डायरेक्टर बलविंदर सिंह ने किया है यह वेब सीरीज बदला और ड्रामा से भरी हुई है वेब सीरीज में रणदीप एक्शन करते हुए भी नजर आएंगे.वेब सीरीज में गुरुनाम सिंह की कहानी दिखाई गई है जो अपने भाई की जान बचाने के लिए अपने अतीत का सामना करता ह