रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज  कैट दिसंबर में रिलीज होगी - Daily Timess

रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज कैट दिसंबर में रिलीज होगी

रणदीप हुड्डा फिल्म अभिनेता कई फिल्मों में काम कर चुके है फैंस उनके फिल्मे  को  काफी  पसंद करते हैं वह अपनी फिल्म  मै भूमिका बड़े ही अच्छे से निभाते हैं रणदीप हुड्डा कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके है रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन के  अफेयर्स  थे  पर वह एक दूसरे से ब्रेकअप कर चुके है

हाल ही में फिल्म स्टार रणवीर हुड्डा की आने वाली वेब सीरीज की रिलीज की तारीख सामने आई है यह वेब सीरीज 9 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी वेब सीरीज का नाम "कैट" है रणदीप हुड्डा ने इंस्टाग्राम पर अपने शो की रिलीज होने की खबर दी. और लिखा  की मेरे पास परफेक्ट खबर है

​​​​​​​

रणदीप हुड्डा को गुरुनाम के किरदार में देखिये.रणदीप हुड्डा के अलावा इस सीरीज में हमे सर्विंदर विक्की, हसलीन कौर ,गीता अग्रवाल ,अजीत सिंह, सुखविंदर चहल एक अहम किरदार में नजर आएंगे  इस शो के डायरेक्टर बलविंदर सिंह  ने किया है यह वेब सीरीज बदला और ड्रामा से भरी हुई है वेब सीरीज में रणदीप  एक्शन करते हुए भी नजर आएंगे.वेब सीरीज में गुरुनाम सिंह की कहानी  दिखाई गई है जो अपने भाई की जान बचाने के लिए अपने अतीत  का सामना करता ह

Share this post on :  


द वैक्सीन वार होगी अगली प्रोजेक्ट डायरेक्ट विवेक अग्निहोत्री  की

हेरा फेरी 3 मैं हुई कार्तिक आर्यन की एंटर


Related Posts