आखिरकार सानी देओल के फेन्स का इंतजार ख़त्म हुआ सनी देओल और पूजा भट्ट की फिल्म चुप रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट रिलीज हो चुकी है फिल्म को दर्शक ज्यादा पसंद कर रहे हैं यह फिल्म नेशनल सिनेमा डे के दिन रिलीज हुई थी और इस फिल्म को उसका बहुत लाभ मिला है फिल्म में सनी देओल के साथ-साथ दलकीर सलमान भी है दर्शको ने दलकिर सलमान की एक्टिंग की बहुत ज्यादा तारीफ की है फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही बहुत अच्छी कमाई की है खबरों की माने तो फिल्म ने अपने पहले रिलीज की तारीख में 2.60 से लेकर 3.20करोड़ की कमाई की है चुप ने अपने पहले रिलीज डे में ब्रह्मास्त्र को पीछे छोड़ दिया है अब देखना यह है की फिल्म कुल कितने की कमाई करती है
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के हजार स्क्रीन पर रिलीज की गई है फिल्म के पहले दिन शुक्रवार को ही 4 लाख की टिकट बुक की गई थी फिल्म दर्शको को पसंद आ रही है वह सभी सनी देओल को एक बार फिर बड़े स्क्रीन पर देख कर बहुत खुश हो रहे हैं.फिल्म की कहानी कुछ इस तरह है की दो पुलिस वाले एक सीरियल किलर की तलाश कर रहे हैं सीरियल किलर ने दो मर्डर किए हैं जिस के कारण पुलिस उसे ढूंढ रही है इस फिल्म में और भी ट्विस्ट एंड टर्न हैसनी देओल और दलकीर सलमान के अलावा फिल्म में अभिनेत्री पूजा भट्ट ,श्रेया धन्वंतरि ,राजीव रवींद्रनाथ अ,भिजीत सिन्हा और राकेश भावसार भी फिल्म में नजर आ रहे हैं