संध्या मृदुल ने बताया उनको अपने करिअर में करना पड़ा था बॉडी सेमिंग का सामना - Daily Timess

संध्या मृदुल ने बताया उनको अपने करिअर में करना पड़ा था बॉडी सेमिंग का सामना

बॉलीवुड इंडस्ट्री जितनी ही बाहर से खूबसूरत दिखती है उतनी ही अंदर से भयानक है इंडस्ट्री से आए दिन कुछ ना कुछ राज बहार आते रहते हैं इंडस्ट्री में टिक पाना बहुत ही मुश्किल है दरसल आए दिन कोई न कोई एक्ट्रेस इस इंडस्ट्री के काली करतूतों का खुलासा करती है और कई एक्ट्रेस इस इंडस्ट्री में कुछ गलत चिजो का शिकार होती है इस इंडस्ट्री में काम पाना कोई आसन बात नहीं है
 हालही में बॉलीवुड अभिनेत्री संध्या मृदुल ने एक इंटरव्यू में अपने कैरियर की शुरुआत के बारे में  बताया तब भी उन्होंने बताया की उनको एक्टिंग के कैरियर में किस तरह बॉडी शेमिंग से गुजरना पड़ा

संध्या मृदुल ने बताया की उन्हें सबसे बड़ा धक्का तब लगा जब उन्हें बूब्स जॉब करने का सलाह दिया जाने लगा उन्होंने बताया  की कैरियर की शुरुआत में मुझे कहा गया की मैं वैम्प जैसी दिखती हूं मैं पतली हूं और मुझे आकर्षक दिखने के लिए बूब्स जॉब करवाना चाहिए मैंने साफ माना कर दिया की मैं अपने शरीर में कोई बदलाव नहीं करुंगी कल को तो आप मुझे नाक कान बदलने को कहेंगे तो मुझसे नहीं हो पाएगा


संध्या मृदुल ने बताया की साल 2005 में मेरी फिल्म पेज 3 और साल 2014 में आई फिल्म रागिनी एमएमएस 2 के लिए उन्होन ब्रेस्ट पैड(Breast pad) का  यूज किया था मुझे मेरे कैरियर में बहुत बार बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा है बॉलीवुड इंडस्ट्री में सफर करना बहुत  मुश्किल है


Share this post on :  


आयुष्मान खुरना की फिल्म डॉक्टर जी का रिलीज डेट हुई फाइनल

विक्की कौशल ने की सैम बहादुर की सूटिंग स्टार्ट मेकर्स भी बहुत ही उत्साहित नजर आये


Related Posts