साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस दीपा (पोलिंग जेसिका)ने किया आत्महत्या - Daily Timess

साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस दीपा (पोलिंग जेसिका)ने किया आत्महत्या

साउथ इंडस्ट्री में अचानक से सन्नाटा छा गया है साउथ से एक बहुत बड़ा चौंका देने वाली खबर आई है जिससे सारी साउथ इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया है 
खबरों के अनुसार तमिल  की फिल्म एक्ट्रेस  उर्फ़ दीपा ने आत्महत्या कर ली है यह खबर सुन कर साउथ इंडस्ट्री में हंगामा मचा हुआ है  

एक्ट्रेस दीपा तमिल इंडस्ट्री का एक उभरता हुआ सितारा थी उन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था दीपा का असली नाम पोलिंग जेसिका था पर उन्होंने इंडस्ट्री में दीपा नाम से अपनी पहचान बनाई थी वह फिल्म वैधा में एक अहम किरदार में नजर आई थी इस फिल्म के अलावा वह थुप्परिवलन में भी नजर आई थी उनका कैरियर अभी शुरू हुआ था पर उन्होंने  29 साल की उमर में खुद को खतम कर लिया

​​​​​​​

ख़बरों की माने से अभिनेत्री अपने वास्तविक जीवन में बहुत ही ज्यादा परेशान थी  उनके माता-पिता उनकी शादी अपनी मर्जी से करना चाहते थे जो अभिनेत्री को पसंद नहीं था क्योंकि वह किसी और से प्यार करता था लेकिन उनके लव लाइफ में  बहुत ज्यादा प्रॉब्लम चल रहा था जिसे ले कर वह बहुत जायदा स्ट्रेस में थी जिससे परेशान  होकर आत्महत्या कर ली 

अदाकारा दीपा चेन्नई के विरुगमबक्कम में मल्लिकाई एवेन्यू नाम के अपार्टमेंट में अकेले रहा करती थीं। अदाकारा की मौत इसी अपार्टमेंट के एक फ्लैट में हुई है।उनकी मृत्यु के खबर के बाद पुलिस और जांच एजेंसी मामले जाँच पड़ताल कर रही है

Share this post on :  


फिल्ममेकर के.डी शौरी का हुआ निधन बेटे रणवीर शौरी ने किया ट्ववीट

आयुष्मान खुरना की फिल्म डॉक्टर जी का रिलीज डेट हुई फाइनल


Related Posts