अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड का ट्रेलर हुआ रिलीज़ - Daily Timess

अजय देवगन की फिल्म थैंक्स गॉड का ट्रेलर हुआ रिलीज़

 बॉलीवुड के स्टार अजय देवगन की नई फिल्म थैंक गॉड  का ट्रेलर रिलीज़  किया गया है बॉलीवुड में बहुत से हिट फिल्म देने वाले अजय देवगन अब अपनी अगली फिल्म थैंक गॉड से लोगों को एंटरटेन करने के लिए  तैयार है
 फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा बहुत ही पहले कर दी गई थी यह फिल्म दिवाली के दिन रिलीज होगी अब फिल्म का  ट्रेलर  भी सामने आ गया है और फिल्म में अजय का पहला लुक भी सामने आया है अजय देवगन ने आपने सोशल मीडिया पर  अपना नया लुक शेयर किया है अजय  देवगन ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें वह सिन्हासन पर बैठे हुए नजर आ रहे है अजय देवगन की फिल्म थैंक गॉड के ट्रेलर को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है


फिल्म के ट्रेलर को देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=x-sgnhYJGOA
 सामने आया ट्रेलर मैं कॉमेडी के साथ एक्शन और ड्रामा से भरपूर है।फिल्म में अजय देवगन भगवान चित्रगुप्त का रोल प्ले कर रहे हैं जो एक्शन के साथ-कॉमेडी भी करते हुए नजर आ रहे हैं 
यह फिल्म इंद्र कुमार की डायरेक्शन  में बन रही है अजय देवगन के साथ इस फिल्म में हमे रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​भी नजर आएंगे बॉक्स ऑफिस में पहली बार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए  दिखाई देंगे अजय देवगन और रकुल प्रीत की साथ में यह तीसरी फिल्म है इससे पहले वह दे दे प्यार दे और फिल्म रनवे 34 में साथ नजर आए थे
ट्रेलर आने के बाद रकुल प्रीत का भी लुक सामने आया है वह फिल्म में पुलिस वाली का रोल प्ले कर रही है फिल्म में  यमलोक की कहानी दिखाया गया  है जहां मृत्यु के बाद आदमी के साथ क्या क्या होता है  वह बताया गया है
कहानी कुछ इस तरह है की एक बेटी के पिता सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​का कार दुर्घटना में मौत हो जाता है फिल्म में चित्रगुप्त बने अजय देवगन उनका यमलोक में स्वागत करते हैं यही से कॉमेडी इमोशन और ड्रामा शुरू होता है लोग फिल्म के ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे हैं 
थैंक गॉड का ट्रेलर 9 सितंबर को रिलीज  हुआ हैऔर यह फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमा घर में रिलीज होने वाली है और यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु से  टकराएगी जो 24 अक्टूबर को सिनेमा घर पर रिलीज होने वाली है

थैंक गॉड फिल्म के अलावा अजय देवगन हमे उनकी  अपकमिंग प्रोजेक्ट  दृश्मय 2 ,भोला ,मैदान जैसी फिल्म में नजर आएंगे

Share this post on :  


कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म आशिकी 3 का ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया

श्लोक द देसी शर्लक में नजर आए बॉबी देओल मेकर्स ने किया अनाउंसमेंट|


Related Posts